सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘TIGER-3’ की एडवांस बुकिंग शुरू, क्या ‘जवान’ का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म को रिलीज होने में अभी 7 दिन बचे हैं। लेकिन 5 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है

News Aroma Media
3 Min Read

Advance Booking of Tiger 3: मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Most Awaited Film Tiger 3) को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ (Salman Khan and Katrina Kaif) की फिल्म को रिलीज होने में अभी 7 दिन बचे हैं। लेकिन 5 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'TIGER-3' की एडवांस बुकिंग शुरू, क्या 'जवान' का तोड़ेगी रिकॉर्ड? - Advance booking of Salman Khan and Katrina Kaif's 'TIGER-3' started, will it break the record of 'Jawaan'?

शुरू हुई टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग

रविवार को शुरू हुई फिल्म की Advance Booking  के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली है। फैंस भाईजान की फिल्म के लिए इस कदर दीवाने हैं कि थिएटर्स में 7 बजे के पहले शो को सुबह 6 बजे का कर दिया गया है।

आज से शुरू हुई इस बुकिंग में दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच Show की बुकिंग के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक Advance booking में ही फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'TIGER-3' की एडवांस बुकिंग शुरू, क्या 'जवान' का तोड़ेगी रिकॉर्ड? - Advance booking of Salman Khan and Katrina Kaif's 'TIGER-3' started, will it break the record of 'Jawaan'?

पहले दिन कितने टिकट बिके टाइगर 3 के

फिल्म ने 2D versions, IMAX 2D and 4D versions में काफी अच्छा कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ही फिल्म के हिंदी वर्जन के 3292 टिकट्स बिक गए हैं, जिससे 89 लाख रुपये की कमाई हो गई है।

वहीं imax 2d में 831 और 2dx में 67 टिकट खरीदे गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 1.45 करोड़ की कमाई कर ली है।

वही, सिंगल स्क्रीन्स पर भी फिल्म के टिकट बिक रहे हैं, पिंकविला की रिपोर्ट (Pinkvilla report) के मुताबिक सिंगल स्क्रीन में पहले तीन दिन तक की करीब 2800 टिकटें बिक चुकी हैं। इतना ही नहीं साउथ की तरफ भी फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'TIGER-3' की एडवांस बुकिंग शुरू, क्या 'जवान' का तोड़ेगी रिकॉर्ड? - Advance booking of Salman Khan and Katrina Kaif's 'TIGER-3' started, will it break the record of 'Jawaan'?

क्या सलमान की फिल्म तोड़ेगा शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड

अब अगर यहां टाइगर 3 का शाहरुख खान की पठान और जवान से कम्पैरिजन (Pathan and Jawan Comparison ) करें तो, एडवांस बुकिंग के मामले में पठान ने 117 हजार और जवान ने 254 हजार तक book my show पर टिकट बुक हुए थे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सलमान की फिल्म शाहरुख कीी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।

Share This Article