KK की असमय मौत से टूटे सलमान खान, लिखी भावुक पोस्ट

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: सिंगर केके (KK) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ के असमय निधन से हर कोई सदमे में हैं।

बॉलीवुड स्टार्स केके के अचानक इस दुनिया से चले जाने से बेहद गमगीन हैं और उन्हें नम आँखों के साथ श्रद्धांजलि भेंट कर रहे हैं। एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने भी केके को बड़े भावुक अंदाज में श्रद्धाजंलि दी है।

सलमान खान ने केके के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने पर गहरा शोक जताया है।

दिल से….ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे

सलमान खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स ने अपने ऑफिशिलय ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “वह रुहानी आवाज, जिसने हमें प्यार दिया, अब इस दुनिया का अलविदा कह चुकी है।”

साथ ही उन्होंने केके की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह माइक हाथ में थामे हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि केके ने सलमान के लिए कई फिल्मों (FILMS) में अपनी मधुर आवाज दी थी, जिनमें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने तड़प-तड़प के इस दिल से….ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे।

Share This Article