वर्कआउट के दौरान घायल हुए सलमान खान, कहा- टाइगर जख्मी है

इस साल की शुरूआत में, सलमान ने सिद्धार्थ आनंद की पठान में टाइगर की अपनी भूमिका दोहराई। वह और शाहरुख जीरो के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ आए

News Desk
2 Min Read

मुंबई: हाल ही में किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में नजर आए और अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की तैयारी कर रहे Bollywood सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) वर्कआउट के दौरान घायल हो गए।

एक्टर ने अपने Followers के साथ अपडेट साझा करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़े हुए हैं और उनके कंधे पर काइन्सियोलॉजी टेप लगी है।

वर्कआउट के दौरान घायल हुए सलमान खान, कहा- टाइगर जख्मी है- Salman Khan injured during workout, said- Tiger is injured

सलमान की इस तस्वीर को देख फैन्स परेशान हो गए

उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब आपको लगता है कि आप पूरी दुनिया का भार अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं, तो वो कहते हैं कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डंबल उठाके दिखाओ। Tiger जख्मी है। हैशटैग टाइगर 3.

सलमान की इस तस्वीर को देख फैन्स परेशान हो गए हैं और Comments करने लगे। एक फैन ने कहा, अपना ख्याल रखना और जल्दी ठीक हो जाओ मेरे टाइगर।

- Advertisement -
sikkim-ad

वर्कआउट के दौरान घायल हुए सलमान खान, कहा- टाइगर जख्मी है- Salman Khan injured during workout, said- Tiger is injured

Tiger 3 में सलमान कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

इस साल की शुरूआत में, सलमान ने सिद्धार्थ आनंद की पठान में टाइगर की अपनी भूमिका दोहराई। वह और शाहरुख जीरो के बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ आए।

Tiger 3 में सलमान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

TAGGED:
Share This Article