Salman Khan On Flop Films: हाल के दिनों में Bollywood की कई बड़े बजट (Big Budget) की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर औंधे मुंह गिरी हैं।
हालांकि ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘पठान’ (Pathan) और ‘दृश्यम 2’ जैसी कुछ फिल्मे ब्लॉक बस्टर (Block Buster) भी रही हैं और टिकट खिड़की (Ticket Window) पर कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं। वहीं लगातर फ्लॉप हो रही Bollywood फिल्मों पर अब भाईजान यानी सलमान खान का रिएक्शन आया है।
“गलत पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी?”
Flop हो रही फिल्मों पर सलमान खान ने कहा कि फिल्ममेकर ‘गलत’ कंटेंट बना रहे हैं। दरअसल फिल्मफेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बोलते हुए बी टाउन के ‘सुल्तान’ ने कहा, “मैं लंबे समय से ये कह रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्में (Hindi Movies) नहीं चल रही हैं।
गलत पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी? आज फिल्ममेकर (Film Maker) की इंडिया के बारे में एक अलग समझ है। उन्हें लगता है कि यह अंधेरी से कोलाबा तक है।
जिन फिल्म मेकर्स से मैं मिला हूं और जिनके साथ बातचीत की है वे बहुत अच्छे हैं। वे उस तरह का Content बनाते हैं। हालांकि, हिंदुस्तान अलग है। वे रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) के ईस्ट से शुरू होते हैं।”
सलमान को ‘किसी का भाई किसी की जान’ हिट होने की उम्मीद
Actor ने ये भी कहा कि उनकी अगली Release का भी ऐसा हाल नहीं होना चाहिए। सलमान ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे शब्द मुझे काटने नहीं आएंगे। भारी नहीं पढ़ना चाहिए।
यह (किसी का भाई किसी की जान) 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है और मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसे पसंद करेगा।’
नए एक्टर्स को सलमान खान ने दी ये चुनौती
एक्टर की नई क्रॉप्स (New Crops) के बारे में अपने आइडिया शेयर करते हुए Salman Khan ने कहा कि वह और उनके समकालीन नए Actors को पैसे के लिए दौड़ाकर थका देंगे। सलमान ने कहा “वे सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सभी बहुत Focused हैं।
लेकिन हम पांचों इसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाले हैं। अब पांच में कौन है? शाहरुख, आमिर, मैं, अक्की और अजय। हम उन्हें उनके पैसे के लिए दौड़ाएंगे। हम जल्द ही Retire नहीं हो रहे हैं।
हमारी फिल्में भी चलती हैं और इसलिए हम अपनी फीस बढ़ाते हैं। इसे देखते हुए, जब उनकी फिल्में नहीं चल रही होती हैं तब भी वे अपनी फीस बढ़ा लेते हैं।”