सलमान खान की दोनों बहनों को हुआ कोरोना, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हुईं क्वारनटीन

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दोनों बहनों अलवीरा खान और अर्पिता खान शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

सलमान हमेशा से कोरोना से बचने की सलाह फैंस को देते आए हैं। हालांकि अब उनके घर में ही वायरस पहुंच गया है।

मैं अपने आप को खुद कैसे बचा के रखा है ये मैं ही जनता हूं?

सलमान खान ने बताया कि ‘मेरी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता को कोरोना हो गया है।

इस बार की ये सेकंड वेव बहुत ज्यादा खतरनाक है। मैं अपने आप को खुद कैसे बचा के रखा है ये मैं ही जनता हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Photo: Salman Khan's sister Arpita Khan Sharma's adorable bond with Katrina  Kaif and Alvira Agnihotri is unmissable | Hindi Movie News - Times of India

ये दूसरी वेव को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। पिछले साल जब कोरोना शुरू हुआ था तो हम सुनते थे कि किसी को कोरोना हुआ है, लेकिन इस बार तो हमारे घरों में करीबियों में कोरोना पॉजिटिव के केस आ रहे हैं।

पिछली बार हमारे घर के ड्राइवर्स को कोरोना हुआ था, लेकिन इस बार इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है।

हम पता नहीं कैसे बच के अब तक निकल रहे हैं।

इधर ब्लैक मार्केटिंग को लेकर सलमान खान ने कहा, ”मैं ऐसे लोगों के बारें में क्या कहूं, जो इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों को लूट रहे हैं।

इलाज के नाम पर मुझे मालूम है कि उन्हें वापस भोगना पड़ेगा, जैसी करनी वैसी भरनी।

साथ ही मैं ये कहना चाहूंगा जहां इतनी तेजी से ये कोरोना फैल रहा है, मैंने अपनी पहली वैक्सीन ले ली है और दूसरी 20 दिनों के बाद लूंगा।

आप भी देर न करें और लगवा लें कम से कम आप इसकी वजह से क्रिटिकल कंडीशन से खुद को बचा पाएंगे।

Share This Article