सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर सामने आने के बाद अब जानिए कब होगी रिलीज…

ट्रेलर के अंत में फिल्म के विलेन इमरान हाशमी की दमदार एंट्री होती है, सलमान खान और इमरान हाशमी की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

New Poster of Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर 3’ (‘Tiger 3’) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से काफी दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ट्रेलर के अंत में फिल्म के विलेन इमरान हाशमी की दमदार एंट्री होती है। सलमान खान और इमरान हाशमी की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इमरान का नया लुक

वहीं Trailer में सलमान ही सलमान छाए हुए हैं। ऐसे में कई लोगों का कहना है सलमान खान ने इमरान हाशमी को बेहद कम स्पेस दिया है।

इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अपनी गलती को सुधारते हुए अब Bollywood के भाईजान ने फिल्म से इमरान हाशमी की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर सामने आने के बाद अब जानिए कब होगी रिलीज…-After the trailer of Salman's film 'Tiger 3' is out, now know when it will be released...

- Advertisement -
sikkim-ad

‘टाइगर 3’ कब तक होगी रिलीज

‘Tiger 3’ की बात करें तो ये YRF Spy Universeकी पांचवी फिल्म है। इसमें सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी Lead Role में नजर आएंगे।

इमरान फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखेंगे। बता दें कि फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।

सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर सामने आने के बाद अब जानिए कब होगी रिलीज…-After the trailer of Salman's film 'Tiger 3' is out, now know when it will be released...

ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है

उन्होंने फिल्म से इमरान हाशमी का लुक (Emraan Hashmi’s look) पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ‘टाइगर 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी, ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है…’ बता दें कि जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इमरान (Emraan ) के लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply