सलमान की ‘सिकंदर’ के ट्रेलर ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज, दमदार एक्शन लेकिन डायलॉग पर बहस!

एक यूजर ने फिल्म के स्टोरी, सलमान के प्रेजेंटेशन, एक्शन और वीएफएक्स को ‘नंबर वन’ बताया, लेकिन साथ ही यह भी लिखा कि रश्मिका मंदाना की डायलॉग डिलीवरी थोड़ी कमजोर लगी

News Update
2 Min Read
#image_title

Salman’s ‘Sikander’ Trailer : सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikander) का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

फिल्म के शानदार एक्शन, VFX और सलमान के दमदार अंदाज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन कुछ दर्शकों को फिल्म में कुछ खामियां भी नजर आई हैं।

क्या कह रहे हैं नेटिज़न्स?

एक यूजर ने फिल्म के स्टोरी, सलमान (Salman) के प्रेजेंटेशन, एक्शन और VFX  को ‘नंबर वन’ बताया, लेकिन साथ ही यह भी लिखा कि रश्मिका मंदाना की डायलॉग डिलीवरी थोड़ी कमजोर लगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सीन में सलमान का डायलॉग डिलीवरी भी कमज़ोर दिखी, और सत्यराज के अलावा कोई दमदार विलेन नहीं है, जिससे एंटी-हीरो फैक्टर थोड़ा कमजोर पड़ सकता है।

दूसरे यूजर ने सीधे-सीधे लिखा, ‘विलेन दमदार नहीं है’।

- Advertisement -
sikkim-ad

पॉजिटिव रिव्यू देने वाले ज्यादा

हालांकि, ज्यादातर फैंस ट्रेलर से काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे ‘ब्लॉकबस्टर’, ‘धमाकेदार’, और ‘सुपरहिट’ बता रहे हैं। फैंस को सलमान खान का स्टाइलिश अवतार, हाई-ऑक्टेन एक्शन और भव्य VFX  काफी पसंद आ रहे हैं।

डायलॉग डिलीवरी बनी चर्चा का विषय

अगर ट्रेलर के कमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा चर्चा सलमान और रश्मिका की डायलॉग डिलीवरी (Dialogue Delivery) को लेकर हो रही है। कुछ फैंस को लग रहा है कि डायलॉग्स में और दम होना चाहिए था।

क्या ट्रेलर से हिट का संकेत?

फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और ट्रेलर से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करेगी। नेटिज़न्स (Netizens) कितने सही हैं, यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा।

Share This Article