Disease Due to Melons : अमेरिका में संक्रामक बीमारी की वजह खरबूजा (Muskmelon) बन गया है। यहां 15 राज्यों में साल्मोनेला-संक्रमण (Salmonella Infection) की खबरें सामने आई है। पिछले 24 घंटे में 50 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच कर रहे रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग (Department of Disease Control and Prevention) ने बताया कि लोगों को गंभीर डायरिया, पेट में दर्द और बुखार की शिकायत थी। ये गंभीर बीमारी खरबूजे के कारण पूरे देश में फैल रही है।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने बताया कि साल्मोनेला-संक्रमण बच्चों, बूढ़े और कमजोर इम्यून वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। कई सामाचार एजेंसियों ने बताया कि है संक्रमितों की संख्या ज्ञात से कहीं ज्यादा है।
रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में भी इसके पाए जाने की पुष्टि हुई है। साल्मोनेला-संक्रमण के बैक्टीरिया मैक्सिकों से आयात हो रहे खरबूजों में पाए जा रहे हैं।
अमेरिका में बैक्टीरियल फूड पॉइजनिंग भी काफी आम है
मलिसिटा ब्रांड (Malisita Brand) के खरबूजे जिन्हें 16 से 23 अक्टूबर के बीच अमेरिकी स्टोर में भेजा गया था, उन सभी को वापस बुला लिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने इस फल को खरीद लिया है उसे कूड़ें में फेंक दें। लोगों को इस फल के संपर्क में आए सभी वस्तुओं को सैनिटाइज करने की सलाह दिया जा रहा हैं।
साल्मोनेला जिसे साल्मोनेलोसिस (Salmonellosis) के रूप में जानते हैं, यह एक जीवाणु जनित रोग है। यह इंसानों के आंत के रास्ते को प्रभावित करता है।
साल्मोनेला बैक्टीरिया आमतौर पर आंतों में रहते हैं और मल के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं। सामान्य तौर पर दूषित पानी या भोजन से इंसान संक्रमित होते हैं। अमेरिका में बैक्टीरियल फूड पॉइजनिंग (Bacterial Food Poisoning) भी काफी आम है।