नई दिल्ली : सैमसंग अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी ए सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन गैलैक्सी ए82 लॉन्च करने वाला है। हाल में इस फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार फोन में दो साल पहले लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को गीकबेंच पर सबसे अंकित नाम के एक ट्विटर यूजर ने देखा। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर (एसएम-ए826एस) है।
सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 757 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2678 अंक मिले। गीकबेंच के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा और इसमें कोडनेम का मदरबोर्ड लगा है। फोन 6जीबी रैम से लैस है।
कंपनी इस फोन कब और किन मार्केट में लॉन्च करेगी, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस फोन में गैलेक्सी ए80 की तरह खास मेकनिकज्म वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है।
हालांकि, गैलेक्सी ए82 के डिजाइन के बारे में भी अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। कंपनी इस फोन को गैलेक्सी ए80 के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर लॉन्च कर सकती है।
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 8एनएम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर लगा है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 25वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 3700एणएएच की बैटरी दी गई है।