नई दिल्ली: सैमसंग ने गुरुवार को एक नए स्मार्टफोन एमसीरीज गैलेक्सी एम12 को लॉन्च कर दिया है। यह 48एमपी के क्वॉड कैमरा सेटअप और 90 हर्टज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी एम12 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। एक है 4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत 10,999 है और दूसरी है 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल, जिसकी कीमत 13,499 है।
सैमसंग इंडिया में वरिष्ठ निदेशक और मोबाइल मार्केटिंग के प्रमुख आदित्य बब्बर, साल 2019 में लॉन्च होने के बाद से गैलेक्सी एम सीरीज ने दो साल पूरे कर लिए हैं और ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किफायती दर में इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है।
इस सीरीज में अब गैलेक्सी एम12 को शामिल कर लिया गया है, जिसका मकसद युवाओं की जिंदगी को अधिक बेहतर बनाना है।
इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस (720 गुना 1,600 गुना पिक्सल) टीएफटी इंफीनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20 : 9 है।
यह स्मार्टफोन एक्सिनॉस 850 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसमें 6जीबी रैम तक की सुविधा दी गई है और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
यह डिवाइस एंड्रॉयड बेस्ड वन यूआई कोर ओएस पर रन करता है और डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करता है।
इसमें पीछे की ओर क्वॉड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48एमपी का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।
इसके अलावा, यह एक 5एमपी के सेंकेडरी अल्टा-वाइड सेंसर, एक 2एमपी के मैक्रो सेंसर और एक 2एमपी के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी लेने के लिए इसमें सामने की ओर एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।