Samsung Galaxy M55 Price : 28 मार्च को Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 को अधिकारिक तौर पर Brazil में Launch किया है। और अब खबर है कि इस फोन की India Pricing का खुलासा भी हो गया है।
जल्द ये फोन कई अन्य देशो में भी Launch होने वाला है जिसमें भारत भी शामिल हैं। हालांकि लॉन्च से पहले ही खबरें सामने आ रही है कि एक विश्वसनीय टिपस्टर ने Samsung Galaxy M55 फोन की कीमत और वैरिएंट से जुड़ी डिटेल्स को लीक कर दिया है।
ये हो सकती है Samsung Galaxy M55 की कीमत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर टिपस्टर ने जानकारी दी है कि Samsung Galaxy M55 तीन वैरिएंट में पेश होगा।
जिसमें पहला Variant 8GB+128GB है जिसकी कीमत 26,999 होगी।
दूसरा वैरिएंट 8GB+256GB है जिसकी कीमत 29,999 होगी।
तीसरा वैरिएंट 12GB+256GB है जिसकी कीमत 32,999 होगी।
हालांकि ये कीमतें अभी कंपनी ने Confirm नहीं की हैं इसलिए इसे सटीक नहीं माना जा सकता है।
Samsung Galaxy M55 के फीचर्स है बेहद शानदार
गैलेक्सी M55 में 6.7-इंच FHD+ 120 Hz सुपर AMOLED टचस्क्रीन है जिसमें 1,000-निट पीक ब्राइटनेस और एक Embedded Optical Fingerprint Sensor है।
यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। ये Phone Storage के लिए MicroSD Card Slot के साथ आता है।
फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए आपको 50MP का स्नैपर कैमरा मिलता है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 45W Fast Wired Charging को सपोर्ट करती है। यह फोन वन UI 6 के साथ Android 14 चलाता है।