लॉन्च से पहले सैमसंग Galaxy S21 की कीमत हुई लीक

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: सैमसंग 14 जनवरी को गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा फोन्स को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है और अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई मार्केट में एस21 सीरीज की कीमतों के खुलासा होने का दावा किया जा रहा है।

दक्षिण कोरिया के ईटी न्यूज के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 की कीमत 916 डॉलर (67086.92 रुपये), गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत 1,025 डॉलर (75069.98 रुपये) और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत 1,329 डॉलर (97334.63 रुपये) बताई गई है।

इसके मुकाबले, कंपनी के पहले के मॉडलों यानि कि गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा को अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

लॉन्च होने के वक्त इन मॉडलों की कीमत दक्षिण कोरियाई मार्केट में क्रमश: 1,248,000 वॉन (1,148 डॉलर), 1,353,000 वॉन (1,240 डॉलर) और 1,595,000 वॉन (1459 डॉलर) थी।

गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट के बाद गैलेक्सी एस21 के मॉडलों को 21 जनवरी तक यहां के बाजारों में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्वेशन करने वाले ग्राहक 22 से 28 जनवरी के बीच एस21 के मॉडलों के लिए अपना ऑर्डर दे सकेंगे। इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 29 जनवरी से आखिरकार शुरू होगी।

Share This Article