Samsung Neo QLED 8K Smart TV: भारतीय मार्केट में सैमसंग के हर Appliances की खुब बिकरी है। वहीं सैमसंग ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप OLED 4K और Neo QLED 8K Smart TV Series को लॉन्च किया है।
नए ब्रैंड न्यू स्मार्ट टीवी को बेंगलुरु में Unbox and Discover 2024 लॉन्च इवेंट में पेश किया गया।
Neo QLED 8K Smart TV के फिचर्स
बता दें कि सैमसंग ने Neo QLED 48 टीवी में 512 न्यूरल नेटवर्क वाली Neural Processing Unit के साथ NQ8 AI Gen3 दिया गया है जो ऑन-डिवाइस AI क्षमता ऑफर करता है।
इसके साथ ही टीवी में AI Picture Technology, AI Upscaling Pro, AI Motion Enhancer Pro, AI Sound Technology, AI Auto Game Mode, AI Customization Mode और AI Energy Mode जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं Neo QLED 4K और OLED TV मॉडल्स में कंपनी ने पिछली जेनरेशन वाला NQ4 AI Gen2 Processor दिया है।
सैमसंग का यह OLED TV दुनिया का पहला ग्लेयर-फ्री OLED है। नियो QLED 4K TV भी QN85D और QN90D दो मॉडल्स में आते हैं और इन्हें 55, 65, 75, 85 और 98 इंच स्क्रीन साइज़ में खरीदा जा सकता है।
इन TV का शुरुआती दाम 1,39,990 रुपये है। QLED TV को भी सैमसंग ने S95D और S90D मॉडल्स में उपलब्ध कराया है और ये 55, 65, 77 और 83 इंच स्क्रीन में आते हैं। इन टीवी की कीमत 1,64,990 रुपये से शुरू होती है।
Neo QLED 8K Smart TV की किमत
Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी को 65, 75 और 85 इंच स्क्रीन साइज़ में दो वेरियंट- QN900D और QN800D में लॉन्च किया गया है। 64 इंच स्क्रीन में आने वाला Smart TV 3,19990 रुपये में आता है और इस सीरीज में सबसे ज्यादा किफायती है।
Neo QLED 8K, Neo QLED 4K या ग्लेयर-फ्री OLED टीवी को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी 79,990 रुपये तक का Soundbar Free Offer कर रही है।
इसके अलावा 59,990 रुपये की कीमत वाला Freestyle या 29,990 रुपये की कीमत का Music Frame भी मुफ्त मिलेगा। बता दें कि फ्रीबीज़ को मॉडल के आधार पर दिया जाएगा। Pre-Order Offers 30 अप्रैल 2024 तक ही उपलब्ध हैं।