नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग SAMSUNG ने भारत में कपड़ों की देखभाल करने वाले अपने अत्याधुनिक उपकरण एयरड्रेसर को पेश किया, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है।
इस उपकरण की मदद से कपड़ों से धूल, प्रदूषण और कीटाणुओं को निकाला जा सकेगा।
सैमसंग ने यह पेशकश ऐसे वक्त में की है, जब विभिन्न कंपनियां कोविड-19 के चलते सेनेटाइज उत्पादों की पेशकश कर रही हैं। सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में वायरलेस चार्जिंग के साथ एक यूवी स्टेरलाइजर भी पेश किया था।
सैमसंग ने कहा कि एयरड्रेसर की मदद से उपभोक्ता अब जल्दी और आसानी से घर पर ही अपने कपड़े तैयार कर सकते हैं, और साथ ही बार-बार धोने या ड्राई क्लीनर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
अपने बच्चों के लिए साफ और कीटाणुरहित कपड़े चाहने वाले माता-पिता के लिए यह गैजेट बेहद जरूरी है क्योंकि यह कपड़ों को ही नहीं बल्कि आउटरवियर, चादर और सॉफ्ट टॉय को भी सैनिटाइज कर नया जैसा बना देता है।
एयरड्रेसर कॉर्पोरेट बेडरूम, वीआईपी लाउंज, क्लब, होटल, लक्जरी रिटेलर, डिजाइनर आदि के लिए भी बेहतरीन पसंद बनेगा।
उपभोक्ताओं की जरूरत की गहन जानकारी की मदद से तथा घरों पर कपड़ों की देखभाल का तरीका बदलने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर तैयार किया गया एयरड्रेसर कपड़ों को रोजाना नया–नवेला बनाने के लिए कारगर सॉल्यूशन है।
उपभोक्ता एयरड्रेसर के साथ कपड़ों की बेहतर देखभाल तथा आसान रखरखाव का आनंद लेंगे क्योंकि यह कपड़ों को सैनिटाइज करता है और 99.9% वायरस एवं बैक्टीरिया दूर करता है।
हमें भरोसा है कि वाशिंग मशीन एवं ड्रायर की तरह यह भी जरूरी घरेलू उपकरण बन जाएगा।
एयरड्रेसर की कीमत 110,000 रुपये है और यह सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ई-कॉमर्स पोर्टल एमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर 24 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होगा।