नई दिल्ली : सैमसंग ने मंगलवार को भारत में डिजि-टच कूल टीएम 5-इन-1 सिंगल-डोर रेफ्रिजटरेटर के एक नए रेंज की पेशकश की है, जिसकी शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है।
यह नया रेफ्रिजटरेटर एडवांस्ड डिजिटल टच टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यूजर्स फ्रीज के दरवाजे को खोले बिना ही एक सिंपल टच की मदद से इसकी सेटिंग्स को कंट्रोल कर पाएंगे और इससे अंदर की ठंडक को बरकरार रखते हुए एनर्जी की भी बचत कर पाएंगे।
सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने एक बयान में कहा, भारत में सिंगल-डोर रेफ्रिजरेटरका सेगमेंट सबसे बड़ा है और इसी का विस्तार करते हुए सैमसंग में हम इनोवेशंस को लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हमारे यूजर्स की जिंदगी में बदलाव आता है।
हमारे नए डिजि-टच कूल टीएम 5-इन-1 रेफ्रिजरेटरों को सुविधा, स्टोरेज के लिए अधिक जगह, ऊर्जा की अधिकता, सभी जरूरी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ग्राहकों को जिसकी तलाश रेफ्रिजटरों में रहती है।