SAMSUNG इस हफ्ते लॉन्च करेगा गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन

Central Desk
1 Min Read

सोल:  सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से सोमवार को कहा गया कि कंपनी द्वारा इस हफ्ते दक्षिण कोरिया में किफायती दर पर एक नए 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन की कीमत 400 डॉलर (29183.20 रुपये) रखी गई है, जो दक्षिण कोरिया में 5जी स्मार्टफोन के अन्य मॉडलों में सबसे सस्ता है। इसे शुक्रवार जारी किया जाएगा।

ए42 5जी को बीते साल यूरोप और दक्षिणपूर्व एशिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में पहले से उपलब्ध करा दिया गया है।

इस नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले है। इसमें क्व ॉड कैमरा सेटअप के साथ 48एमपी का मेन कैमरा और वहीं शानदार सेल्फी के लिए 20 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

स्मार्टफोन में 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमपी का डेप्थ सेंसर और 5एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें 4 गीगाबाइट (जीबी) रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है।

Share This Article