Samsung Freedom Fest Sale : Samsung ने अपने ग्राहकों को बेहतरीन बचत का मौका दिया है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सैमसंग ने फ्रीडम फेस्ट ऑफर्स (Samsung Freedom Fest Offers) की घोषणा की है।
इस दौरान Neo QLED TV, OLED TV, QLED TV और Crystal 4K UHD TV जैसे बड़ी स्क्रीन वाले TV Models पर आकर्षक डील्स ग्राहकों को दी जाएंगी। Samsung की Freedom Fest Sale 31 अगस्त तक जारी रहेगी।
क्या सच में फ्री मिलेगा सवा लाख का फोन
अगर ग्राहक 98-इंच Neo QLED & QLED TVs या Neo QLED 8K TVs के चुनिंदा मॉडल्स खरीदते हैं तो उन्हें 1,24,999 रुपये का Galaxy S23 Ultra 5G (256GB/12GB वेरिएंट) फ्री मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को 20,000 रुपये तक 20 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
इसी तरह ग्राहकों को Neo QLED TV, QLED TV और Crystal 4K UHD TV मॉडल्स के 75-इंच या इससे ऊपर की साइज वाले वेरिएंट्स को खरीदने पर 69,990 रुपये का फ्री स्टाइल प्रोजेक्टर मिलेगा।
साथ ही में 20 प्रतिशत कैशबैक भी होगा। वहीं, 55-इंच Neo QLED TV और 77-इंच OLED TV खरीदने पर 49,990 रुपये या 17,990 रुपये का Soundbar मिलेगा। 20 प्रतिशत कैशबैक यहां भी होगा।
EMI की सुविधा उपलब्ध
ग्राहकों को 1,24,999 रुपये का Galaxy S23 Ultra 5G (256GB/12GB), 69,990 रुपये का Freestyle Projector और 17,990 और 49,990 रुपये के साउंडबार अलग-अलग Tv Models के साथ Free दिए जाएंगे।
Freedom Fest Offers का फायदा ग्राहक सभी लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर्स और सैमसंग (Leading Electronic Retail Stores and Samsung) के ऑफिशियल ऑनलाइन शॉप Samsung।com से उठा सकेंगे। ग्राहकों को इजी EMI ऑप्शन्स के साथ 20 प्रतिशत तक कैशबैक भी दिया जाएगा।