नई दिल्ली: Bollywood की पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Actress Sana Khan) पहली बार मां बनीं (Sana Khan Became Mother) हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी Actress ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो (Photos and Videos) शेयर करती रहती हैं।
सना खान ने पति अनस सयैद को भी टैग किया हुआ
सना खान ने अपने आधिकारिक Instagram Account पर एक वीडियो पोस्ट कर मां बनने की जानकारी दी है। इस पोस्ट में सना खान ने पति अनस सयैद (Anas Sayeed) को भी टैग किया हुआ है।
सना खान ने Video के साथ उर्दू में पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘अल्लाह करे हम अपने बच्चे के लिए अच्छे माता-पिता बनें। अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनना है।
जज़ाक अल्लाह, खैर आप सभी के प्यार और दुआओं ने हमारे इस सफर को खूबसूरत बना दिया और हमारे दिल और आत्मा को खुश कर दिया।’
View this post on Instagram
सना खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
वहीं Video के अंदर सना खान ने लिखा, अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसान किया। और जब अल्लाह देता है तो खुश और मुसरत के साथ देता है। तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया।’
सोशल मीडिया पर सना खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस वीडियो (Fans Video) पर कमेंट कर उन्हें पहली बार मां बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि सना खान Bollywood की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।