डॉर्टमंड की जीत में चमके सांचो

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

डॉर्टमंड: इंग्लैंड के फॉरवर्ड जेडन सांचो के लीग में सीजन के पहले गोल की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने वोल्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी।

लेकिन दूसरे हाफ में मैनुअल अकांजी ने हेडर के जरिए गोल करते हुए डॉर्टमंड को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके बाद सांचो ने इंजुरी टाइम में कॉर्नर से गोल करते हुए डॉर्टमंड को 2-0 की जीत दिला दी।

सांचे ने पिछले सीजन में बुंदेसलीगा में 17 गोल किए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

2020-21 में सांचे का अपने क्लब और देश के लिए यह छठा गोल है। इस जीत के बाद डॉर्टमंड की टीम 25 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है।

वोल्सबर्ग की टीम की पिछले तीन मैचो में यह लगातार दूसरी हार है।

Share This Article