पाकुड़: थाना क्षेत्र के बेनाकुड़ा (Benakuda) स्थित ब्राह्मणी नदी (Brahmani River) में बालू का अवैध उठाव व रंगदारी वसूली की गुप्त सूचना पर गुरुवार की देर रात छापेमारी (Raid) करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है।
इसमें डायल 100 पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं चालक नीरज मुर्मू सहित कई जवान घायल हो गए हैं। बालू माफियाओं (Sand Mafia) ने बालू लदे चार ट्रैक्टर को भी छुड़ा लिया है।
माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा: SDPO
गुरुवार की देर शाम पुलिस को जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेनाकुड़ा स्थित ब्राह्मणी नदी पर बालू माफिया द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक्टर (Tractor) में बालू लोड किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और बालू लोड चार ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि ब्राह्मणी नदी से बालू का अवैध उठाव एवं स्थानीय कुछ बदमाशों द्वारा रंगदारी वसूली की शिकायत पर पुलिस छापेमारी दल (Police Raid Squad) गुरुवार की रात करीब नौ बजे बेनाकुड़ा गांव पहुंचा।
इधर नवनीत ए हेम्ब्रम, SDPO महेशपुर ने कहा है कि पुलिस टीम पर हमला मामले में शामिल लोगों को पुलिस चिह्नित करने में जुटी है। किसी कीमत पर माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।