संदीप हत्याकांड: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Khunti Murder Case: झारखंड के खूंटी जिले में संदीप टोप्पो हत्याकांड में शामिल लगभग सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य अपराध की मास्टरमाइंड खुद संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी थी। उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद वह भागने की फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने उसे गुमला जिले के चैनपुर से गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों ने की कड़ी सजा की मांग
संदीप की हत्या की खबर सुनकर उसके गांव के लोग कर्रा थाना पहुंचे और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। थाना प्रभारी मनीष कुमार और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गई
एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाई गई, जिसने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस के मुताबिक, खुशबू कुमारी ने गांव की ग्राम सभा में खुद स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के वक्त वह भी वहां मौजूद थी और उसके पैर पर खून के निशान भी मिले हैं।

धर्म परिवर्तन और प्रेम संबंध बना वजह
खुशबू और संदीप ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के बाद संदीप ने ईसाई धर्म अपना लिया, जिससे खुशबू नाराज थी। इसके अलावा, खुशबू का अपने पुराने प्रेमी से भी संपर्क था। दोनों ने मिलकर संदीप को खत्म करने की साजिश रची और हत्या को लूटपाट जैसा दिखाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article