Sandhya Topno Murder Case: शनिवार को Ranchi Police ने तुपुदाना ओपी की महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो (Sub Inspector Sandhya Topno) के Murder के फरार आरोपी राजू कुरैशी को कांटाटोली से दबोच लिया।
पशु कारोबारी Raju Qureshi कुरैशी मुहल्ला कांटाटोली का ही रहने वाला है। उसके खिलाफ कोर्ट से अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant) जारी किया गया था।
इस तरह घटनास्थल पर ही हो गई थी मौत
याद कीजिए, 20 जुलाई 2022 को तुपुदाना OP में पोस्टेड दारोगा संध्या टोपनो हुलहूंडू के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान पशुओं से लदे पिकअप वैन लेकर जा रहे चालक को जब संध्या ने रुकने को कहा, तो वह धक्का मारते हुए भागने लगा।
करीब 100 मीटर तक उसने वाहन से दारोगा संध्या को घसीटा था, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि Pick up Van राजू कुरैशी चला रहा था। जांच के दौरान हटिया DSP की सुपरविजन रिपोर्ट और City SP की रिपोर्ट में भी उसे दोषी पाया गया था।