शरद पवार से मिले संजय राऊत, कहा -संकट की घड़ी में हम आपके साथ

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray) पार्टी के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में जाकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

इसके बाद संजय राऊत ने कहा कि संकट की घड़ी में उनकी पार्टी शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ खड़ी है।

इस तरह के संकट का सामना उनकी पार्टी कर चुकी है। संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सभी आगामी चुनाव साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी।

NCP और शिवसेना में फूट का कोई असर महाविकास आघाड़ी पर नहीं पडने वाला है।

शरद पवार से मिले संजय राऊत, कहा -संकट की घड़ी में हम आपके साथ Sanjay Raut met Sharad Pawar, said - We are with you in times of crisis

- Advertisement -
sikkim-ad

अजित पवार ने NCP पर दावा दिल्ली से आदेश मिलने के बाद किया

संजय राऊत ने कहा कि अजित पवार ने NCP पर दावा दिल्ली से आदेश मिलने के बाद किया है।

इसी दिल्ली के इशारे पर शिंदे गुट ने शिवसेना पर दावा किया था।

संजय राऊत ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग के तहत किया जा रहा है। 2024 तक इसी तरह चलता रहेगा, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है।

शरद पवार से मिले संजय राऊत, कहा -संकट की घड़ी में हम आपके साथ Sanjay Raut met Sharad Pawar, said - We are with you in times of crisis

मातोश्री बंगले पर शिवसेना नेताओं की बैठक आयोजित

संजय राऊत ने बताया कि आज मातोश्री बंगले (Matoshree Bungalow) पर शिवसेना नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी।

इस बैठक महाराष्ट्र और देश के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख नेता, विधायक-खासदार मौजूद थे।

इसके बाद पार्टी ने महाविकास आघाड़ी के साथ आगामी चुनाव लडऩे का निर्णय एकमत से लिया है।

शरद पवार से मिले संजय राऊत, कहा -संकट की घड़ी में हम आपके साथ Sanjay Raut met Sharad Pawar, said - We are with you in times of crisis

संजय राउत ने यह भी कहा

संजय राउत ने यह भी कहा कि राजभवन में शिंदे गुट के विधायक अजीत पवार का पैर छूते देखे गए।

संजय राऊत ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राजनीति में सीरियल किलर है।

जब देश का इतिहास लिखा जाएगा तो BJP सबसे भ्रष्ट पार्टी के रूप में इतिहास में दर्ज की जाएगी।

संजय राऊत ने यह भी कहा कि BJP विधायकों-खासदारों को कितना भी खरीद ले, जनता हमारे साथ है।

TAGGED:
Share This Article