संजय सेठ और समरी लाल ने किया पावर ग्रिड का निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ Sanjay Seth और कांके विधायक समरी लाल samri lal ने शनिवार को बुढ़मू के पावर ग्रिड का निरीक्षण किया।

इस क्षेत्र की बिजली की समस्या को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में 2016 में पावर ग्रिड का शिलान्यास किया गया था।

यह पावर ग्रिड 2019 में बनकर तैयार हो गया था। इस पावर ग्रिड के चालू हो जाने से बुढ़मू, खलारी, चन्हो, माण्डर, कांके, पिठोरिया क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति होगी।

सांसद सेठ ने मौके पर बिजली बोर्ड के एमडी केके वर्मा से बात कर इसे अविलंब चालू करने का निर्देश दिया।

केके वर्मा ने कहा कि दो महीने के अंदर  इस ग्रिड को चालू कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस ग्रिड के चालू होने से यहां के किसानों को नियमित बिजली आपूर्ति मिल पाएगी और यहां के हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

Share This Article