रांची: झारखंड कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित खरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार नियुक्त किये गए है। उनकी नियुक्ति पर रांची के सांसद संजय सेठ ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।
सांसद सेठ ने मंगलवार को कहा कि झारखण्ड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित खरे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त होना, झारखण्ड के लिए गौरव की बात है। अमित खरे का कार्यकाल ईमानदारी से भरा रहा है।
यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपनी टीम में स्थान दिया है। अमित बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कामना की है कि ईश्वर अमित खरे को कर्तव्य पथ पर सफलता प्रदान करें।