रांची: Ranchi से सांसद संजय सेठ ने सोमवार को नई दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सांसद ने उन्हें परीक्षा पे चर्चा से जुड़ी चित्रकला प्रतियोगिता (Painting Competition), श्री अन्न होली मिलन समारोह, सांसद खेल महोत्सव सहित अपनी अन्य राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात
इसके साथ ही सांसद ने मई में आयोजित होने वाले सांसद सांस्कृतिक महोत्सव (Cultural Festival) की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी।
महोत्सव का ब्रोसर उन्हें अवलोकन के लिए दिया और इसका उद्देश्य बताया।
नड्डा ने सांसद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव की सराहना की और अपनी शुभकामनाएं भी दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) से मुलाकात के बाद सेठ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को हमने अपनी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी दी है।
सांस्कृतिक महोत्सव के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी अपना मार्गदर्शन (Guidance) दिया है और इसकी प्रशंसा की है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी कलाकारों, कलाप्रेमियों के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।