JMM की न्याय उलगुलान महारैली के जवाब में BJP ने अपनाई यह रणनीति…

Central Desk
1 Min Read

Sanjay Seth on Ulgulan Rally : राजधानी रांची (Ranchi) के प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को JMM की ‘न्याय उलगुलान रैली’ (Justice Ulgulan Rally) है। इसके जवाब में BJP ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

रांची लोकसभा सीट से BJP के प्रत्याशी संजय सेठ (Sanjay Seth) ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कंगना रनौत के रांची में कार्यक्रम की मांग की थी। इसकी मंजूरी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदान कर दी है।

जैसी जानकारी मिल रही है, रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सभा जल्द होगी। गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो व कंगना रनौत की सभा की मंजूरी मिल चुकी है।

बताया गया कि प्रधानमंत्री Modi की रैली प्रभात तारा मैदान में ही होगी। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी कब आयेंगे इसकी तिथि अभी तय नहीं है।

बताया जा रहा है कि BJP के स्टार प्रचारकों की राज्य में गतिविधि 18 अप्रैल से बढ़ेगी। पहले चरण में खूंटी, पलामू, लोहरदगा व सिंहभूम में 13 मई को चुनाव होना है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article