रांची: Mid Day Meal की करोड़ों रुपये के घोटाले में आरोपी संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) की डिस्चार्ज पिटीशन (Discharge Petition) पर ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई।
दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट (Court) ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट 24 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। सरेंडर करने के बाद संजय तिवारी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। इससे पूर्व 15 अप्रैल को कोर्ट में तिवारी की ओर से डिस्चार्ज पिटिशन दाखिल किया गया था।
मामले की जांच CBI ने अपने हाथ में ली
उल्लेखनीय है कि Mid Day Meal के करीब 100 करोड़ SBI धुर्वा ब्रांच से भानू कंस्ट्रक्शन (Bhanu Construction) के 34 खातों में अवैध तरीके से स्थानांतरित कर दिये गये थे।
इसको लेकर पहले धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। बाद में मामले की जांच CBI ने अपने हाथ में ले ली। वर्ष 2021 में ED ने केस दर्ज कर टेकअप किया है। संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार (Raju Verma and Suresh Kumar) भी इस केस में आरोपित हैं।