रांची: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती मनायी गई ।
संत रविदास की 644 वी. जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता और समानता के प्रतीक थे संत शिरोमणि रविदास महाराज।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हमारा देश संत, गुरु एवं महात्माओं का देश है।
संत गुरु रविदास सबसे प्रसिद्ध एवं प्रभावशाली में से एक थे जिन्होंने भक्ति आंदोलन की स्थापना के लिए बहुत बड़ा योगदान दिए।
गुरु रविदास का जन्म बनारस, उत्तर प्रदेश में आज के दिन माघ पूर्णिमा में हुआ। वे एक महान विचारक, सुधारवादी, एवं अपने दौर के बड़े कवि थे।
इनके मार्ग को अपनाकर अपने जीवन जीवन को सफल एवं अपने समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अविनेश , प्रदीप सिन्हा, सरोज सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक आदि उपस्थित थे।