रेत पर सांता क्लॉज की इस तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान, सुदर्शन पटनायक ने…

पटनायक और उनके रेत कला विद्यालय के छात्रों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इस कलाकृति को पूरा करने में आठ घंटे लगे

News Aroma Media
1 Min Read

Santa Claus on the sand: ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत और प्याज का इस्तेमाल करके हुए सांता क्लॉज की एक तस्वीर (Santa Claus Photo) बनाई गई है।

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ‘एक पौधा उपहार में दें, पृथ्वी को हरा-भरा करें’ संदेश के साथ दो टन प्याज का उपयोग करके 100 फुट गुणा 20 फुट गुणा 40 फुट की कलाकृति बनाई।

रेत पर सांता क्लॉज की इस तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान, सुदर्शन पटनायक ने… - This picture of Santa Claus on the sand caught everyone's attention, Sudarshan Patnaik…

 

पटनायक ने कहा…

पटनायक और उनके रेत कला विद्यालय (Sand Art School) के छात्रों को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इस कलाकृति को पूरा करने में आठ घंटे लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पटनायक ने कहा, “हर साल हम रेत पर कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। पिछले साल, हमने टमाटर से सांता क्लॉज की मूर्ति बनाई थी। इस साल, हमने इसे प्याज के साथ किया।”

पटनायक ने कहा, ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया’ (World Record Book of India’) ने इस रेत कलाकृति को प्याज और रेत से बनी दुनिया की सबसे बड़ी सांता क्लॉज की कलाकृति के लिए एक नया रिकॉर्ड घोषित किया है।

Share This Article