देवघर: संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बुधवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसपी के साथ बैठक की।
इस दौरान सभी थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उसने सभी को लंबित कांड का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान आने वाले नए साल में सभी धार्मिक स्थल, पिकनिक स्पॉट आदि जगह पर पुलिस, व दंडाधिकारी को लगाकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
उन्होंने पिकनिक स्पॉट, धार्मिक स्थल पर सख्ती बरतने का भी निर्देश दिया।