संतोष कुमार सोनी समर्थकों के साथ JDU में हुए शामिल

Central Desk
1 Min Read

Santosh Kumar Soni Joins JDU: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी OBC विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह West Bengal प्रभारी एवं SFC मोटिया – मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को JDU में शामिल हुए।

हरमू (Harmu) स्थित स्वागतम Banquet Hall में आयोजित मिलन समारोह में JDU के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने उन्हें JDU की सदस्यता ग्रहण कराई। मिलन समारोह की अध्यक्षता संतोष कुमार सोनी और मंच संचालन तपन राजवार ने किया।

मौके पर खीरू महतो ने कहा की संतोष कुमार सोनी का JDU परिवार में स्वागत है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत मज़दूर नेता के रूप में हुई।

आधुनिक भारत के निर्माण में मज़दूरों की भूमिका अहम है और JDU मज़दूर हित में निरंतर कार्य करती रहेगी साथ ही उनकी मांगों को लेकर संघर्ष करेगी।

Share This Article