इस महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद, जानिए कारण…

Santoshi Durga Thanked PM: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग की एक महिला को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Life Consecration Ceremony) में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला है। आमंत्रण

News Aroma Media
4 Min Read

Santoshi Durga Ram Mandir Invitation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग की एक महिला को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Life Consecration Ceremony) में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला है। आमंत्रण के बाद महिला ने देश के PM मोदी का धन्यवाद दिया है।

महिला ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं, जहां बड़े-बड़े लोगों को आमंत्रण नहीं मिला, वहां बस्तर के एक छोटे जिले से आने वाली महिला को बुलावा आया है।‌ यह महिला स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम का काम करती है।

700 से ज्यादा शवों का पोस्टमार्टम किया

जहां अब तक 700 से ज्यादा शवों का पोस्टमार्टम (Post mortem) किया है। नक्सल क्षेत्र बस्तर संभाग के कांकेर जिले से महिला आती है। जनपद पंचायत नरहरपुर के भगत सिंह वार्ड में रहने वाली इस महिला का नाम संतोषी दुर्गा (Santoshi Durga) है।

जिसे अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण मिला है। आमंत्रण पत्र के बाद संतोषी दुर्गा भावुक हो गई। जैसे ही आमंत्रण पत्र संतोषी को दिया गया उसकी आंखों से खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा।

Santoshi Durga This woman thanked the Prime Minister of the country Narendra Modi, know the reason…

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद संतोषी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। संतोषी ने PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को आमंत्रण पत्र के लिए धन्यवाद दिया है।

उसने कहा कि मैं मुर्दाघर में छोटी सी नौकरी करने वाली महिला जिसे इतना बड़ा सम्मान मिला है। जहां आज बड़े-बड़े लोगों को आमंत्रण नहीं मिला वहां प्रभु श्री रामलला का बुलावा मुझे आया है। महिला ने कहा कि मेरे प्रभु श्री राम ने उंगली पड़कर मुझे अयोध्या बुलाया है, मै जरूर जाऊंगी।

Santoshi Durga This woman thanked the Prime Minister of the country Narendra Modi, know the reason…

6 जनवरी 2024 को आमंत्रण पत्र भेजा गया

श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 6 जनवरी 2024 को आमंत्रण पत्र भेजा गया। अयोध्या से आमंत्रण पत्र मिलने के बाद संतोषी ने कहा कि उसने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि उसे राम लाल की जन्म भूमि अयोध्या से बुलावा आएगा। उसने कहा कि मुझे श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। मैंने पिछले जन्म में जरूर कुछ अच्छे काम किए होंगे, जिसका फल मुझे आज मिल रहा है।‌
नरहरपुर स्वास्थ्य केंद्र में संतोषी के पिता भी नौकरी करते थे। जब संतोषी के पिता पोस्टमार्टम किया करते थे तब वह हमेशा शराब का सेवन करते थे। जिसके चलते उन्हें नशे की लत हो गई। संतोषी उन्हें हमेशा शराब पीकर पोस्टमार्टम करने से मना करती थी, तब वह कहते थे कि शव का चीरफाड़ होश में रहकर में नहीं किया जा सकता है।

इसके बाद संतोषी ने पिता से बिना नशे में पोस्टमार्टम करने की शर्त लगाई। साल 2004 में संतोषी दुर्गा ने पहली बार कब्र खोदकर निकल गए 5 दिन पुराने शव का पोस्टमार्टम किया था।

संतोषी ने बताया कि उस वक्त उसके न तब उसके हाथ कापे न ही शव की बदबू से वह पीछे हटी। शर्त हारने के बाद पिता ने शराब को हाथ नहीं लगाया, लेकिन कुछ दिनों के बाद उनकी मौत हो गई। संतोषी ने बताया कि नरहरपुर अस्पताल में जीवनदीप योजना के तहत संविदा भर्ती में रखा गया है, जहां 2600 रुपए वेतन मिलता है।

संतोषी की खासियत यह है कि वह अब तक 700 से ज्यादा पोस्टमार्टम के कार्य में मदद कर चुकी हैं।

Share This Article