Santu, accused of eloping with a minor, was arrested : रांची सदर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले संतू कुमार को शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संतू बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव का रहने वाला है। उसने बांधगाड़ी की एक नाबालिग को अपने साथ भगा लिया था।
नाबालिग के पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। संतू को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी सुरक्षित बरामद कर लिया। लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने संतू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा।