नई दिल्ली: अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को डांस करना बेहद पसंद है और वह अभिनय के माध्यम से अपनी इस कला का प्रदर्शन करना चाहती हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले साल ही उन्हें इस तरह की किसी परियोजना में काम करने का मौका मिले।
सान्या ने आईएएनएस को बताया, मुझे एक डांस फिल्म करने का बहुत मन है और मैं यूनीवर्स को हर रोज यही संदेश भेजकर सपने को हकीकत में बदलने का प्रयास कर रही हूं। मुझे सौ फीसदी भरोसा है कि मैं ऐसा करूंगी।
मैं वाकई में इसे लेकर जुनूनी हूं। मुंबई आने से पहले मैं डांस की तालीम ले चुकी हूं। डांस और एक्टिंग को लेकर किसी फिल्म में शामिल होना मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट की तरह होगा। उम्मीद करती हूं कि 2021 में मैं एक डांस फिल्म साइन करूं।
अभिनय की बात करें, तो सान्या हाल ही में अनुराग बासु की फिल्म लुडो में नजर आई हैं और इसके अलावा आने वाले समय में वह पगलेट और लव हॉस्टेल जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।