सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: हरियाणवी डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हो गया है। लोगों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। 24 घंटे में ही साढ़े 6 लाख से ज्यादा इस गाने को देख चुके हैं।

बटेऊ कंजूस नामक ये गाना अंश मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज हुआ है। इस गाने में सपना चौधरी ने हाउस वाइफ का रोल निभाया है।

वहीं हरियाणावी सिंगर सुरेंद्र रोमियो सपना चौधरी के पति के रूप में नजर आ रहे हैं।

इस गाने में सपना चौधरी अपने पति से पैसे की मांग कर रही है, लेकिन उनके पति उनको पैसा देने से इंकार कर देते हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

हाल ही में सपना के हाथ एक बड़े बजट की फिल्म लगी है। उन्हें जल्द ही भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ के साथ आगामी भोजपुरी फिल्म ‘मजनूं’ में देखा जाने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस फिल्म में सपना को दिनेश लाल के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाने वाला है।

सपना चौधरी इससे पहले बॉलीवुड ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ से कदम रख चुकी हैं। उन्हें ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी कई फिल्मों में आइटम नंबर करते हुए भी देखा जा चुका है।

अब वह निरहुआ के साथ पहली बार भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं।

Share This Article