मुंबई : हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश में अपना जलवा बिखेरने वाली डांसर सपना चौधरी ने अपने ठुमकों और अदाओं से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
इन दिनों एक्ट्रेस का फिल्म “नानू की जानू” का गाना ‘तेरे ठुमके’ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है।
फिल्म ‘नानू की जानू’ बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और पत्रलेखा की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म भले ही बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन सपना के गाने की वजह से बेहद पसंद किया जाता है।
सपना के ठुमकों की वजह से यह गाना आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
साजिद कुरैशी की इस फिल्म को फराज हैदर ने डायरेक्ट किया है और “तेरे ठुमके सपना चौधरी” गाने को गानगुनवंत सेन, खुशबू जैन और सौम्या उपाध्याय ने आवाज दी है।
वहीं लीरिक्स आबिद अली ने दिया है। बता दें कि सपना का बेहद फेमस गाना “तेरे अंखियों का ये काजल हैं।”
इस गाने की पॉपुलैरिटी इतनी जबरदस्त है कि हर शादी समारोह में इस गाने पर लोग ठुमकते दिख जाते हैं। हरियाणा के रोहतक में जन्मी डांसर सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं।
सपना भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। सपना हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और कई जगहों पर अक्सर कार्यक्रम करती रहती हैं।
सपना अपने ठुमकों की वजह से तो फेमस हैं ही लेकिन उन्हें अधिक फेमस बिग बॉस शो ने बनाया है।