सरायकेला में प्रत्येक केंद्र में 100 लोगों का होगा टीकाकरण

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में 14 मई से 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

इसकी पूर्ण तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभीतक 9 हजार लोगों ने पंजीकरण करा लिया है।

उपायुक्त ने कहा कि 45 से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण भी इस दौरान जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के वैक्सिनेशन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है, ताकि आमजनों को वैक्सिनेशन केंद्र पर वैक्सिनेशन कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

उपायुक्त ने बताया कि एक दिन में एक सेशन साइट्स पर केवल 100 व्यक्तियों को ही टीका दिया जा सकेगा। 100 से अधिक व्यक्तियों का पंजीकरण एक सेशन साइट्स के लिए नहीं किया जा सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिले में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल एवं सदर अस्पताल में कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा।

वहीं आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में स्टिरिक्त दस टीकाकरण केंद्र संचालित किए जा रहे है जँहा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोविड.19 का टीका लगाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि 18 से 44 आयुुवर्ग के लोगों को कोविड का टीका लेने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर अपना स्लॉट बुक करना होगा। तत्पश्चात उन्हें टीका लगाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम कोविन पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तत्पश्चात उन्हें एक ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।

फिर वे अपना डिटेल डालेंगे तत्पश्चात उनका पंजीकरण हो जाएगा। इसके अलावा कोविन पोर्टल पर सेशन साइट्स की बुकिंग भी कर सकते हैं।

लाभुक को जहां टीका लेना है वे अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल का बुकिंग कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के उपरांत अपना स्लॉट अवश्य बुक करें।

Share This Article