झारखंड : भीषण सड़क दुर्घटना में चार की मौत, 11 की हालत नाजुक

Digital News
2 Min Read

सरायकेला: सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर भोलाडीह स्थित मेटल्सा कंपनी के पास तेज रफ्तार हाईवा द्वारा ऑटो और कार में टक्कर मार दिए जाने से घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुनकर काफी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और घायलों की सहायता में जुट गए।

मौका देख हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया जबकि मृतक के शवों को सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना रविवार शाम करीब चार बजे की है।

Image

जानकारी के अनुसार ऑटो कांड्रा से सरायकेला की ओर जा रही थी। उसके पीछे ही एक कार जा रही थी। जबकि हाइवा विपरीत दिशा से कांड्रा की ओर जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान मेटालसा कंपनी के समीप हाइवा ने सामने से ऑटो को टक्कर मारते हुए कार में भी ठोकर मार दिया।

Image

इस भीषण दुर्घटना में ऑटो और कार पर सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि ऑटो पर सवार अन्य 11 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। किसी की पहचान नहीं हो पाई है।

मरने वालों में करीब पांच साल की एक बच्ची, आठ व दस साल का दो बच्चा और एक अधेड़ शामिल है।

बताया जाता है कि ऑटो में करीब 12-13 यात्री सवार थे जबकि कार में दो व्यक्ति सवार थे। सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article