सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने रविवार को एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
आदित्यपुर थाना पुलिस ने जयप्रकाश उद्यान के पास से युवक को हिरासत में लिया। युवक बिहार के गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत बोहिया गांव का रहने वाला है। युवक का नाम सहेंद्र पासवान है।
पुलिस की पूछताछ में युवक ने दावा किया कि वह शौक के लिए कट्टा रखता है। पुलिस युवक के इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश उद्यान के समीप संदिग्ध अवस्था में एक युवक घूम रहा है।
जिस पर एक टीम को छापेमारी के लिए वहां भेजा गया। टीम को देख युवक भागने लगा। पुलिस ने इसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी के क्रम में उसके पास से देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है।