सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक ट्रेलर की चपेट में आने से मां और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। मृतक की पहचान चांडिल के हाथीनादा गांव निवासी शांति टूडू (45) और उसके पुत्र सुनील टुडे (17) के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रेलर जमशेदपुर का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि माँ और पुत्र दोनों एक ही बाइक से बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रहे उक्त ट्रेलर द्वारा ठोकर मार दी गई।इस घटना के बाद समाजसेवी अष्टमी रविदास में थाना प्रभारी से मिलकर मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।