Saraikela Vehicle Checking Campaign: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात सरायकेला में आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज मोड़ (Toll Bridge Turn) पर एक कार से 22.30 लाख रुपये बरामद किए हैं।
बरामद रुपये किसके हैं और कहां से लाये जा रहे थे, इसकी जांच SP मनीष टोप्पो के निर्देश पर शुरू की गई है।
थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि SP को मिली गुप्त सूचना के आधार पर SDPO के निर्देश पर Toll Bridge के समीप चेकिंग की जा रही थी।
फिलहाल जिनके पास से पैसे बरामद किए गए हैं उन्हें पैसों से संबंधित ब्यौरा देने को कहा गया है।