रांची में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान गोली मारकर की गई थी हत्या, गिरफ्तार

Central Desk
2 Min Read

रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र के अंबाटोली में पारसनाथ बेदिया की जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित मिथुन नायक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि होटल कृष्णा रेजीडेंसी के पीछे स्थित जमीन को लेकर इनके और बेदिया परिवार के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था।

इसी विवाद को लेकर कृष्णा नायक की ओर से मिथुन को अवैध रूप से हथियार उपलब्ध कराया गया था। उसी हथियार से मौका पाकर मिथुन ने पारसनाथ बेदिया को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 17 फरवरी की रात पिठौरिया थाना क्षेत्र के अंबाटोली में सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के दौरान पारसनाथ कोथुन नायक ने भीड़ का फायदा उठाते हुए पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी मिथुन नायक को गिरफ्तार किया उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल एक खोखा और घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ फोन लगा कपड़ा को बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक 7.65 एमएम का पिस्टल, एक मैगजीन, एक खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Share This Article