हजारीबाग में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाबालिग की कुएं में गिरने से हुई माैत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरियठ गांव से निकली जुलूस को देखने गए एक बालक की कुएं में गिरने से माैत हो गई है।

मृतक पुरुषोत्तम कुमार उर्फ पांडेय पिता मनोज मेहता (उम्र करीब 7 वर्ष) ग्राम बरियठ का रहनेवाला था।

घटना गुरुवार रात 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल युवक डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे।

अधिक भीड़ होने के कारण नाचने के क्रम में युवकों के बीच ठेला धकेली हुई।

इसी दौरान जुलूस में शामिल बच्चा भीड़ से निकलकर किनारे जा रहा था, अंधेरा होने के कारण सड़क से सटे कुआं को नहीं देख सका और कुएं में गिर गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बच्चे को कुएं में गिरते देख जुलूस में शामिल लोग दौड़े एवं बच्चे को कुएं से निकाला एवं आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में अधिक पानी होने के कारण बच्चे का दम घुटने से मौत हो गई।

मृतक तीन भाई बहनों में से मझला था।

घटना के बाद माता सुनीता देवी, दादी नगिया देवी समेत पूरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

Share This Article