नवरात्र में आदित्यपुर में अबाधित बिजली आपूर्ति की व्यवस्था तैयार, JBVNL ने…

SI ने बताया कि सभी पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है, उन्हें मिनिमम 2 केवीए का कनेक्शन मिलेगा। इसके लिए 3500 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी है

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला : आदित्यपुर में नवरात्र (Navratri) के दौरान अबाधित बिजली आपूर्ति (Power Supply) की तैयारी JBVNL ने कर ली है।

यह जानकारी JBVNL  के अधीक्षण अभियंता (SI) दीपक कुमार ने दी। बताया कि विभाग ने 14 अक्टूबर तक सभी प्रकार के मेंटेनेंस कार्य को पूर्ण कर लिया है। 15 अक्टूबर से नवरात्र के दौरान अनट्रिप्टेड बिजली दी जाएगी।

सभी पंडालों को अस्थायी बिजली कनेक्शन

SI ने बताया कि सभी पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है। उन्हें मिनिमम 2 केवीए का कनेक्शन मिलेगा। इसके लिए 3500 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी है।

विभाग से सभी पंडालों में बिजली आपूर्ति की देखरेख के लिए एक-एक बिजली मिस्त्री (Electrician) रखा जाएगा, जो किसी भी तरह के व्यवधान को दूर करने का काम करेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply