सरायकेलाल: सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली धरनीगोड़ा और डोबो इलाके के तीन घरों में चोरी कर चोर लाखों के सामान ले उड़े।
चोरी गए सामान में लाखों के जेवरात भी सामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
सोमवार को स्थानीय मुखिया हरेन सिंह ने बताया कि चोरों ने रविवार देर रात महिला समिति की एक सदस्य के घर में चोरी की। चोरों के हाथ लगभग तीन लाख के जेवरात लगे हैं।
इसके अलावा डोबो में हुई चोरी की घटना में भी चोरों के हाथ लाखों रुपये लगे हैं। चोरी की घटना के बाद लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
साथ ही चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने की मांग की है। पीड़ितों ने काफी देर तक थाने में समान चोरी की पूरी जानकारी नहीं दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।