सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण के मतदान और मंगलवार को हो रहे मतगणना कार्य से गायब रहने वाले 50 कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
इसे लेकर मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने मतदान और मतगणना कार्य में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ निर्वाचन एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
इससे पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना के प्रति लापरवाह कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
करीब पांच दिन पहले उपायुक्त ने सख्त रुख अख्तियार किया था
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मतदान को लेकर प्रशिक्षण के दौरान भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति का मामला सामने आ चुका है।
इसे लेकर भी बीते करीब पांच दिन पहले उपायुक्त ने सख्त रुख अख्तियार किया था।
उन्होंने प्रशिक्षण कार्य में भाग नहीं लेने वाले कर्मियों पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कई कर्मचारियों के रवैये में सुधार नहीं हुआ।