सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मल नगर मांझी टोला श्रीनाथ कॉलेज के पीछे रहनेवाली चिंतामणि के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर 80 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना के बाद आदित्यपुर पुलिस की टीम पीड़ित महिला का घर पहुंचकर जांच कर रही है।
चिंतामणि ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात वह अपनी पुत्री को ट्रेन पकड़ाने के लिए स्टेशन गई थी। इसके बाद रात को दिंदली बाजार स्थित अपने दूसरे मकान में सो गई थी।
सुबह तड़के पड़ोसी ने जानकारी दी कि उसके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। आनन-फानन में चिंतामणि अपने घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है।
जांच में पता चला कि घर में रखा 80 हजार नगद, एक जोड़ी पायल, चार सोने का लॉकेट, कनबाली, मन्तिका, गैस चूल्हा तथा सिलेंडर व कांसा का बर्तन गायब है।
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर आदित्यपुर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है। चोरों द्वारा क्षेत्र में बंद मकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
क्षेत्र में थम नहीं रही चोरी की घटना
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। चोर शाम में रेकी करते हैं और पता लगाते हैं कि किस मकान में ताला लटका हुआ है।
इसके बाद चोरों का दल उक्त मकान में चोरी की घटना को अंजाम देता है। शनिवार को मांझी टोला निर्मल नगर में हुई इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में लोग अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर सहमे हुए हैं।
लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती का फायदा चोर उठा रहे हैं। पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूरी करती है। गश्ती अगर नियमित हो तो चोरों के लिए वारदात को अंजाम देना आसान नहीं होगा।