सरायकेला: सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर में खुदकुशी की कोशिश करने वाले आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह बस्ती निवासी कैस्टो गोराई (62) की बुधवार को मौत हो गई।
उसने बीते मंगलवार को घर में फंदे से लटकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी लेकिन मौके पर पहुंचे आस-पड़ोस के लोगों ने वृद्ध को फंदे से नीचे उतारा। इस दौरान वह जीवित था। इसके बाद उसे प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान घटना के करीब 24 घंटे बाद बुधवार को वृद्ध की मौत हो गई।
पत्नी लक्खी गोराई ने बताया कि पति को शराब पीने की लत थी। पैसे नहीं मिलने पर वह तनाव में रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है।