सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना पुलिस ने रुंगटा स्टील से 29 टन सरिया चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामले में बिहार के गया जिले के डोभी से ट्रक मालिक अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही पुलिस ने अखिलेश के घर से 10 टन छड़ बरामद करने में भी सफलता पायी है।
इस मामले में पटना स्टील ट्रेडर्स के रविकांत पांडेय के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने ट्रक मालिक अखिलेश कुमार की घटना में संलिप्तता पायी।
इसके बाद डोभी स्थित उसके आवास में छापेमारी की गई। वहां से अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर उसके घर से दस टन सरिया बरामद किया गया। उसने पुलिस को बताया कि चोरी का बाकी सरिया वह अपने नवनिर्मित मकान में लगा चुका है।
पुलिस ने ट्रक (बीआर 02 जीबी 0401 )भी बरामद करते हुए जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गुरुवार को जेल भेज दिया।